दिल्ली : बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दिन को करते थे काम, रात में देते चोरी को अंजाम

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 6:58:37

दिल्ली : बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दिन को करते थे काम, रात में देते चोरी को अंजाम

कई आपराधिक तत्व अपने रात के गलत मंसूबे को छुपाने के लिए दिन के उजाले में सफाई से काम करते हैं। ऐसे ही एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया और 8 लोगों को गिरफ्तार किया। ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो दिन में ग्रेनो वेस्ट की सोसायटियों में साफ-सफाई और देखभाल का काम करते और रात में राहगीरों से लूटपाट करते हैं। पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर 18 मोबाइल, बाइक, पर्स आदि लूटा गया सामान बरामद किया। आरोपी कई माह से ग्रेनो वेस्ट आदि क्षेत्र में लूटपाट कर रहे थे।

बिसरख कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान और एसएसआई ऋषिपाल ने बताया कि क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी थी। पुलिस टीम ने खैरपुर गुर्जर गोलचक्कर के पास से तीन बाइक पर सवार आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया।

इनकी पहचान पीलीभीत के अर्जुन, अभिषेक, बिसरख का दीपक, अजय, बादल, दनकौर का अजय, कासगंज के राजा, संभल का नीरेश के रुप में हुई है। सभी आरोपी ग्रेनो वेस्ट में किराये पर कमरा लेकर क्षेत्र में रहते हैं और लंबे समय से ग्रेनो वेस्ट की सोसायटियों में साफ-सफाई और देखभाल आदि का काम करते हैं। आरोपी सोसायटियों में जाने के दौरान एकांत रास्ते और सीसीटीवी विहीन स्थानों की रेकी करते और रात को राहगीरों से लूटपाट कर फरार हो जाते थे। आरोपी एक साल से अधिक समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। लूटे गए मोबाइल को आरोपी अंजान लोगों को कम दामों लमें बिक्री कर देते थे।

ये भी पढ़े :

# आगरा : 5 मुस्लिम धर्मस्थलों पर पोता गया भगवा रंग, CCTV फुटेज चेक कर रही पुलिस

# स्कूल जाने के बाद कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ 8वीं क्लास का छात्र, हुई मौत

# हापुड़ : कूरियर ब्‍वॉय बना 'साइको', जींस-कुर्ता पहने लड़कियों पर करने लगा ब्‍लेड से हमला, जाने क्या थी वजह?

# नगर निगम चुनाव: जयपुर में कांग्रेस की शानदार लीड, हैरिटेज में 27 प्रत्याशी जीते, भाजपा के 24, देखे लिस्ट

# तुर्की भूकंप: 65 घंटे बाद जिंदा निकली 3 साल की बच्ची, अब तक 100 से ज्यादा मौतें, एक हजार लोग घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com